बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा भाजपा विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी ने सोमवार को चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने इस बार फिर चुनाव लडऩे का ऐलान सार्वजनिक तौर पर कर दिया है।
जोशी सोमवार सुबह यहां महिला मंडल स्कूल के पास एक प्रतिष्ठान के शुभारंभ अवसर पर आए हुए थे। इस दौरान वहां मौजूद लोगों से बतियाते हुए उन्होंने कहा- ‘मैं तो चुनाव नहीं लडऩा चाहता, लेकिन पार्टी चाहती है कि मैं चुनाव लड़ू। मैडम ने भी पैनल में मेरा नाम भेजा है। इसलिए चुनाव तो लडूंग़ा, आप सब लग जाओ।’ इस दौरान मौके पर पूर्व पार्षद बाबूलाल गहलोत, बंशी तंवर सहित कई अन्य प्रबुद्धजन मौजूद थे।
आपको बता दें कि विधायक डॉ. जोशी ने हाल में सूरदासाणी बगीची में भाजपा के एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी की मौजूदगी में यह ऐलान किया था कि वे इस बार का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। तब जोशी ने यह भी कहा था कि इस चुनाव में कांग्रेस की हार की हैट्रिक होनी तय है। यही नहीं, कुछ माह पहले ‘अभय इंडिया’ से विशेष बातचीत के दौरान भी डॉ. जोशी ने इस बार चुनाव नहीं लडऩे की इच्छा जाहिर की थी।
अभी-अभी : अबकी बार नहीं लडूंगा चुनाव, लेकिन कांग्रेस की हैट्रिक तय : डॉ. जोशी
बीकानेर: लगातार 2 बार हारे हुए को मिलेगा टिकट, जीते हुए को नहीं….!
सियासी हलचल : गुलाबी ठंड में भाटी-शेखावत में मिटी कुछ तल्खी…
सियासी समर : भाटी के बाद सिद्धिकुमारी से हुई शेखावत की लंबी मंत्रणा…