Sunday, November 24, 2024
Homeबीकानेरएप्रीशिएट अवार्ड से सम्मानित होने पर खैरीवाल का अभिनंदन 

एप्रीशिएट अवार्ड से सम्मानित होने पर खैरीवाल का अभिनंदन 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज़) गुजरात के सुरेंद्र नगर में 22 23 सितंबर को आयोजित हुए दो दिवसीय दूसरे नेशनल सांइस टेक्नो फेअर में विज्ञान के प्रचार प्रसार में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकंडरी स्कूल के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल के नेशनल एप्रीशिएट अवार्ड से सम्मानित होकर रविवार को बीकानेर पहुंचने पर स्थानीय श्री गोपेश्वर महादेव मंदिर परिसर में विभिन्न संस्थाओं की ओर से स्वागत और अभिनंदन किया गया।

स्वागत समारोह के संयोजक गिरिराज आचार्य ने बताया कि इस अवसर पर श्री खैरीवाल को इक्कीस किलो के पुष्पों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। विद्यापीठ की बालिकाओं ने तिलकार्चन किया तथा बालकों ने पुष्प वर्षा की। बीकानेर जिला विज्ञान क्लब समन्वयक मो फारूक, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार जैन लूनकरण छाजेड़, श्री रतन नेत्र ज्योति संस्था की मंजू बोथरा, करुणा इंटरनेशनल संस्था के जतनलाल दूगड़, मानव प्रबोधन प्रन्यास के घनश्याम साध, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के स्थानीय संघ, गंगाशहर के प्रधान भवानीशंकर जोशी सचिव प्रभुदयाल गहलोत, कथारंग साहित्यिक पत्रिका के संपादक साहित्यकार हरीश बी शर्मा, गूंज कला एवं संस्कृति संस्था के रामसहाय हर्ष, अजीज आजाद लिटरेरी सोसायटी के इरशाद अजीज, साहित्यकार नगेंद्र नारायण किराडू, उत्कर्ष संस्था के सुरेंद्र प्रजापत, करणी सेवा संघ के विशाल गहलोत, भगतसिंह यूथ क्लब के योगेश पुरोहित, श्री पीपा क्षत्रिय यूथ क्लब के राहुल कच्छावा, शांति विद्या निकेतन के रमेश मोदी और सौरभ बजाज, शिक्षाविद प्रदीप कुमार कच्छावा, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, श्रीरामसर की प्राचार्या श्रीमती संगीता टाक, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, घड़सीसर के वरिष्ठ अध्यापक शिवचरण जोशी, तेरापंथी सभा, गंगाशहर के जतन संचेती, लायल पब्लिक स्कूल के विपिन पोपली, शिशु शिक्षा सदन के बालकिशन सोलंकी, शिवा विद्यापीठ के उमानाराम प्रजापत, एन डी मॉडर्न स्कूल के आदित्य व्यास, राधाकृष्णा बाल निकेतन के विनोद गौड़, गोपेश्वर मंदिर के पुजारी राजकुमार श्रीमाली, कपूर पब्लिक स्कूल के हरविंदर सिंह कपूर, श्री इंद्र कुंवर बाल निकेतन के अशोक उपाध्याय, शास्त्री बाल विद्या मंदिर के तरविंदरसिंह कपूर, बाल गोविंदम स्कूल के सूरज तंवर, डिसेंट किड्स की रेखा गुलगुलिया सहित अनेक सुधिजनों ने खैरीवाल को माल्यार्पण कर उनकी इस विशिष्ट राष्ट्रीय उपलब्धि पर स्वागत किया।

श्री गोपेश्वर विद्यापीठ की प्रधानाध्यापिका भंवरी देवी ने बताया कि भारत सरकार के उपक्रम विज्ञान प्रसार नेटवर्क अॉफ सांइस क्लब्स, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम नेशनल काउंसिल ऑफ यंग साइंटिस्ट, रमन सांइस एंड टेक्नोलॉजी फांउडेशन, गुजरात,श्री सुरेंद्र नगर जिला कडवा पाटीदार केलवानी मंडल एवं आल इंडिया रामानुजन मैथ्स क्लब, राजकोट, गुजरात द्वारा 22-23 सितंबर को राजकीय के पी गर्ल्स स्कूल के सभागार में आयोजित उद्घाटन समारोह में विज्ञान प्रसार नेटवर्क अॉफ सांइस क्लब्स अॉफ इंडिया के हैड सीनियर साइंटिस्ट डॉ अरविन्द सी रानाडे, सुरेंद्र नगर के विधायक धनजी भाई पटेल, गुजरात अनारक्षित वर्ग विकास निगम के चेयरमैन वसंत भाई पटेल, नेशनल कौंसिल अॉफ टीचर्स साइंटिस्ट, नई दिल्ली, के चेयरमैन डॉ दीपक सिन्हा, अंतरराष्ट्रीय मैथ्स गुरु एवं अॉल इंडिया रामानुजन मैथ्स क्लब के निदेशक इंजीनियर बी एन राव, विश्व प्रसिद्ध सीनियर वैज्ञानिक तथा इंडियन प्लेटिनिरियम सोसायटी, मुंबई के अध्यक्ष डॉ. जे जे रावल , विश्व प्रसिद्ध सीनियर वैज्ञानिक डॉ चंद्रमोहन नोटियाल, इसरो के सीनियर साइंटिस्ट डॉ भरतभाई चनियारा, रमन सांइस एंड टेक्नोलॉजी फांउडेशन के डायरेक्टर डॉ शांति लाल बोरानिया, अॉल इंडिया रामानुजन मैथ्स क्लब, राजकोट के चेयरमैन डॉ चंद्रमौली जोशी, सिम्बोयसिस विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ ब्रजेश पांडे, श्री सुरेंद्र नगर जिला कडवा पाटीदार केलवानी मंडल के अध्यक्ष वसंत भाई पटेल सचिव एन के जकासानिया द्वारा यह अवार्ड दिया गया। 

पूर्व में 13 मई को जालंधर की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में इंडियन इंटरनेशनल टीचर्स एसोसिएशन की तरफ से खैरीवाल को नेशनल लेवल पर डॉ पी जे अब्दुल कलाम अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इस से पहले भी खैरीवाल को पचासों सरकारी गैरसरकारी संस्थाओं द्वारा राष्ट्रीय, राज्य स्थानीय स्तर पर सम्मानित अभिनंदित किया जा चुका है। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular