Friday, January 10, 2025
Homeबिजनेसगणेश चतुर्थी पर मारुती सुजुकी नेक़्सा ने की 150 कारों की डिलीवरी

गणेश चतुर्थी पर मारुती सुजुकी नेक़्सा ने की 150 कारों की डिलीवरी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। मारुती सुजुकी नेक्सा ने गणेश चतुर्थी के मौके पर एक साथ 150 कारों की डिलीवरी की, जिसमें बलेनो एस क्रोस, सियाज़ इग्निस कारें शामिल हैं।
टोंक रॉड स्थित एक होटल में नेक्सा के जयपुर के चारों शोरूम ने एक साथ डिलीवरी की। खास बात यह है कि यहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडितजी पूजा कर डिलेवरी दे रहे हैं, वहीं कस्टमर्स के लिए लंच, ब्रेक फास्ट, एंटरटेनमेंट और केक कटिंग की सुविधा प्रदान की गई है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular