Friday, December 27, 2024
Hometrendingराजस्‍थान उपचुनाव में हनुमान और किरोड़ी को लगा झटका, जानें- कौन जीता,...

राजस्‍थान उपचुनाव में हनुमान और किरोड़ी को लगा झटका, जानें- कौन जीता, कौन हारा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान विधानसभा उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए है। खींवसर विधानसभा सीट से आरएलपी प्रत्‍याशी कनिका बेनीवाल चुनाव हार गई है। आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल इस सीट पर पिछले सोलह सालों से कब्‍जा जमाए हुए थे। यहां भाजपा के रेवंतराम डांगा जीते है।को

देवली- उनियारा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर जीते है। वहीं, सलूंबर से भाजपा प्रत्याशी शांता देवी मीना ने जीत दर्ज की है। दौसा से कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा की करीब 2300 वोट से जीत दर्ज की है। बैरवा ने भाजपा के जगमोहन मीना को हराया है। जगमोहन कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीना के भाई हैं।

चौरासी सीट पर BAP के अनिल कटारा जीते है। यहां 17 राउंड तक भाजपा के कारीलाल ननोमा को 61383, कांग्रेस के महेश रोत को 15542 और भारत आदिवासी पार्टी के अनिल कटारा को 83361 मत प्राप्त हुए।

झुंझुनूं सीट से जीत राजेंद्र भांबू भांबू जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के अमित ओला को भारी मतो से हराया है। ऐसे में यहां ओला परिवार का गढ़ ढ़ह गया है। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र गुढ़ा तीसरे स्थान पर रहे। 22वें राउंड के बाद भाजपा राजेंद्र भांबू को 42599 वोटों से जीत मिली हैं। भाजपा के राजेंद्र भांबू को 89599 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस के अमित ओला को 47000 मत मिले और निर्दलीय राजेंद्र गुढ़ा को 38610 मत मिले। हालांकि अभी 23 राउंड की मतगणना बाकी है। लेकिन जीत स्पष्ट हो गई है।

देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर जीत गए है। यहां नरेश मीणा दूसरे तथा कांग्रेस प्रत्‍याशी केसी मीणा तीसरे नंबर रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular