नई दिल्ली Abhayindia.com महाराष्ट्र में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों की मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन दो तिहाई बहुमत को पार कर गया है। रुझानों के अनुसार, महायुति गठबंधन में बीजेपी 109, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) 56 और अजित पवार की एनसीपी 34 सीटों पर आगे है और विपक्षी गठबंधन एमवीए में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) 19, कांग्रेस 19 और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) 11 सीटों पर आगे चल रहा है। 15 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और नागपुर दक्षिण-पश्चिम से बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र फडणवीस अपने निर्वाचन क्षेत्र में 19,437 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।
मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) के अबू आजमी बढ़त बनाए हुए हैं। इस सीट पर अजित पवार की एनसीपी के नेता नवाब मलिक 35 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं।
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे के शुरुआती रुझानों में महायुति की बढ़त पर शिवसेना उद्धव गुट ने नेता संजय राउत ने कहा, “यह महाराष्ट्र की जनता का फ़ैसला नहीं हो सकता। हम जानते हैं कि महाराष्ट्र की जनता क्या चाहती है। इसके पीछे बड़ी साजिश है।