








जयपुर Abhayindia.com ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन एवं रागिनी रंजन प्रबंध न्यासी के मार्गदर्शन में कविता श्रीवास्तव राष्ट्रीय अध्यक्ष सेवा एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ एवं दीपेश भटनागर, प्रदेश सचिव, राजस्थान के नेतृत्व में श्राद्ध पक्ष के उपलक्ष्य में एक दिन का सेवा कार्य किया गया। जिसमें लगभग सौ पोधे लगाने का संकल्प सिद्ध किया गया है।
कार्यक्रम का प्रारंभ रातानाडा स्थित श्री कृष्ण मंदिर से किया गया जहाँ महिला सदस्यों द्वारा मंदिर परिसर के पास में बड़े पैमाने पर पोधे लगाए गये। साथ ही दो बड़े अस्पताल महात्मा गांधी और मथुरादास माथुर अस्पताल जोधपुर के परिसर पौधारोपण कार्यक्रम नर्सिग हेड तेजकंवर और गहलोत के निर्देशन में किया गया। प्रदेश सचिव दीपेश भटनागर, संभागीय अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, संभागीय सचिव आशिष माथुर, संभागीय संगठन मंत्री दीपक माथुर, राजेन्द्र प्रसाद माथुर, भुवन माथुर, प्रदेश अध्यक्ष सेवा एव मानवाधिकार प्रकोष्ठ सीमा भुवन माथुर सहित अस्पताल के नर्सिंग अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
इसके बाद कार्यक्रम को गति देते हुए बाल शोभा संस्थान 18 सेक्टर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में अनाथ बच्चों को अपने हाथों से भोजन करवाया गया। इस कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने बच्चों को आत्म रक्षा, नित्य कर्म के लिए प्रेरक प्रसंग बताएं। राजस्थान प्रदेश सचिव दीपेश भटनागर ने बताया कि सच्ची लगन एवं कर्तव्य निष्ठा ही एक अच्छे परिणाम की कुंजी है।
संभागीय सचिव आशीष माथुर ने उपस्थित बच्चों को बताया कि परीक्षाओं में नकल करने से भविष्य में इसके बहुत ही घातक दुष्परिणाम निकलते हैं। महिलाओं को सदैव सम्मान की दृष्टि से देखा जाए क्योंकि यह हमारी जननी है। ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस की प्रकोष्ट इकाई सीसीसीआई के पदाधिकारी प्रदेश महासचिव गुंजन माथुर, प्रदेश सचिव आशुतोष माथुर, सदस्य हिमांशु, धीरेन्द्र श्रीवास्तव सहित कृष्ण मंदिर संगीत मंडल की आशा बाहेती, चांदजी, सीमा सहित कई नारी शक्ति सदस्यों ने इस सेवा कार्यक्रम में अपनी सेवा दी गई।





