Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingश्री सियाना भैरव मंदिर में हुआ भैरव बाबा का महापूजन

श्री सियाना भैरव मंदिर में हुआ भैरव बाबा का महापूजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com भाद्रपद शुक्ल छठ में बाबा सियाना भैरव का मेला भराl स्व. द्वारका प्रसाद छंगानी मण्डल ने सर्वप्रथम भैरव बाबा का रुद्राभिषेक तत्पश्चात् विशेष शृंगार किया व छपन भोग लगाया गया।

मण्डल अध्यक्ष बच्‍छराज छंगानी ने बताया कि सियाना भैरव मंदिर में लगभग 150 वर्षों से भाद्रपद मेले में रात में ये पूजा की जा रही है। पूजन में सेठू, भैंरु छंगानी, घनश्याम चुरा, भाया महाराज, महेश ओझा, सत्यनारायण व्यास, ख़ुशाल चंद व्यास, भवानी शंकर छंगानी, लालू, अमित, सेठी, कलू, मुक्की, बटुक, कोहली, डॉ रितेश, डॉ गोवर्धन, पीनसा, नारायण छंगानी, गोविंद, मनीष छंगानी, राहुल, मनीष एवं ईशानाथ मंडल मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular