Monday, April 21, 2025
Hometrendingकांग्रेस नेता एवं पूर्व सभा‍पति चतुर्भुज व्‍यास का निधन

कांग्रेस नेता एवं पूर्व सभा‍पति चतुर्भुज व्‍यास का निधन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता एवं पूर्व सभापति चतुर्भुज व्यास का आज निधन हो गया। व्‍यास पिछले लंबे समय से अस्‍वस्‍थ थे। व्‍यास ने नगर परिषद में सभापति के रूप में तीन साल का कार्यकाल पूरा किया। बीकानेर के लालाणी व्‍यासों के चौक में रहने वाले व्‍यास ने अपने राजनीतिक जीवन में कभी भी विचारधारा से समझौता नहीं किया। कांग्रेस को मजबूती देने के लिए वे युवावस्‍था से ही सक्रिय रहे। सभापति के रूप में उनके कार्यकाल को आज भी याद किया जाता है।

शहर कांग्रेस के महामंत्री नितिन वत्‍सस ने बताया कि व्‍यास की अंतिम यात्रा उनके निवास से दोपहर एक बजे जस्‍सूसर गेट स्थित व्‍यासों के श्‍मशान स्‍थल जाएगी। व्‍यास के निधन पर अनेक कांग्रेसजनों व गणमान्‍य जनों ने शोक जताया है।
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular