Monday, April 21, 2025
Hometrendingनीट-2024 में अभिप्रेरणा करियर इंस्‍टीट्यूट ने दिया शानदार रिजल्ट

नीट-2024 में अभिप्रेरणा करियर इंस्‍टीट्यूट ने दिया शानदार रिजल्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com  नीट-2024 के रिजल्ट में आईआईटी सर्किल स्थित अभिप्रेरणा करियर इंस्‍टीट्यूट के होनहारों ने सफलता का परचम फहरा दिया है। अभिप्रेरणा के प्रबंधन निदेशक वीरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि अभिप्रेरणा के छात्रों का विषयवार टॉप स्कोर फिजिक्स मे 180 में से 180, केमिस्ट्री मे 175 मे से 175 व बायोलॉजी मे 360 में से 360 स्कोर प्राप्त किया।

अकादमिक निदेशक एमपी सिंह सर ने बताया कि कुल 150 छात्र छात्राओं में से 25 छात्र छात्राओं को गवर्नमेन्ट एमबीबीएस कॉलेज मिलने की सम्भावना है। उन्होंने बताया कि छात्र रमेश बिश्नोई ने फिजिक्स मे 180 में से 180 अंक प्राप्त किये व ऑल इंडिया 600वीं रैंक प्राप्त की।

शैक्षणिक निदेशक अनिल हर्षा सर ने बताया कि प्रीतम कुमार ने बायोलॉजी मे 360 मे से 360 अंक प्राप्त किये तथा ऑल इंडिया 650वीं रैंक प्राप्त की। उन्होंने बताया कि नीलम, गायत्री, रिंकू, महिमा, खुश घेरा व महेश को भी गवर्नमेन्ट एमबीबीएस कॉलेज मिलने की सम्भावना है।

अभिप्रेरणा मे टारगेट व कक्षा 11वीं फाउंडेशन के लिए नए बैच 10 जून 2024 से प्रारंभ हो रहे हैंं, जिनकी सम्पूर्ण जानकारी आप दिये गये नंबर 9145838080 पर कॉल करके प्राप्त कर सकते हैं साथ ही आईटीआई सर्किल, जय नारायण व्यास कॉलोनी, बीकानेर स्थित संस्‍थान में संपर्क भी कर सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular