Thursday, January 16, 2025
Hometrendingरीतू मिढ्ढा की तीसरी पुण्‍यतिथि पर गौमाता की महाप्रसादी, हवन व भजन...

रीतू मिढ्ढा की तीसरी पुण्‍यतिथि पर गौमाता की महाप्रसादी, हवन व भजन कीर्तन 29 को

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कांग्रेस नेता अरविंद मिढ्ढा की पत्‍नी रीतू मिढ्ढा की तीसरी पुण्‍यतिथि पर गौमाता की महाप्रसादी, हवन व भजन कीर्तन सहित अन्‍य कार्यक्रम आयोजित होंगे।

श्रीरामप्रकाश मिढ्ढा चैरिटेबल ट्रस्‍ट के अध्‍यक्ष अरविंद मिढ्ढा ने बताया कि सुबह नौ बजे श्रीगंगा जुबली पिंजरा पिरोल पूगल फांटा बीकानेर में गौमाता की महाप्रसादी व भजन कीर्तन कार्यक्रम होगा। सुबह 11 बजे गौमाता के लिए कुण्‍डियों का व पक्षियों के लिए पालसियों का वितरण निवास स्‍थान से होगा। दोपहर तीन बजे हवन होगा। शाम साढे छह बजे निवास पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं प्रसाद (भोजन) होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular