







बीकानेर Abhayindia.com महावीर इंटरनेशनल गंगाशहर केंद्र की ओर से आज गौ रक्षा व सड़क सुरक्षा के तहत हर दिन होने वाले सड़क हादसों को ध्यान में रखते हुए बीकानेर जोधपुर हाईवे रोड पर अंधेरे में खड़े करीब 50 लावारिश पशुओं के गले में रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट लगाए।
इस कार्यक्रम में वीर टोडर मल चोपड़ा, वीर रिधकरण सेठिया, वीर कन्हेयालाल बोथरा, वीर त्रिलोकचंद बाफना, वीर चंद्रकुमार राखेचा, वीर भरत गोलछा, वीर प्रकाश सेठीया, वीर सुरेश जैन, वीर विनोद डागा, वीर सुंदर लाल सुराणा, वीर पूनमचंद बोथरा उपस्थित रहे।



