




बीकानेर Abhayindia.com भूत प्रेत का झूठा ढोंग करके गर्म चिमटे व लोहे के सरिये से दागकर इलाज करने वाले ढोंगी तांत्रिक को पांचू थाना पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। कथित तांत्रिक ने अपने ही घर में बना रखा है।
आईजी ओमप्रकाश, एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशानुसार वांछित आरोपियों की धरपकड़ के अभियान के दौरान प्यारेलाल स्योराण आरपीएस व हिमांशु शर्मा वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में वांछित आरोपियों की धरकपड के अभियान के दौरान पुलिस ने वांछित आरोपी देवी सिंह पुत्र जेठू सिंह राजपूत उम्र 38 साल निवासी कक्कू को कोलायत से दस्तयाब कर अरेस्ट कर लिया।
पुलिस के अनुसार, कुमारी वर्षा पुत्री रामगोपाल ब्राह्मण उम्र 19 वर्ष निवासी कक्कू ने नौ मई को बीकानेर ने जिला अस्पताल नोखा मे दौराने इलाज बयान कि मेरी करीब एक साल से तबीयत खराब रहती है। इस कारण मैं व मेरी माता करीब माह से हमारे गांव कक्कू में बने नख्तबना बबुतासिद्ध मन्दिर पर जाती है। देवीसिंह पुत्र जेठूसिंह चौहान निवासी कक्कू जो की इस मन्दिर का पुजारी है। मन्दिर पर जब मेरी मां ने आखा चढाये तो देवीसिंह पुजारी ने बताया कि आपकी लङकी वर्षा पर भूत प्रेत की छाया है और चार साल से आपकी लकड़ी के पीछे है। इसके साथ ही मुझे व मेरी माता को बताया कि आप मन्दिर पर पांच फेरी लगाओ, अपने आप लङकी सही हो जाएगी। इसके साथ देवीसिंह पुजारी ने मुझे व मेरी माता को एक तांती व बबुती दी। इसके बाद मैंने व मेरी माता ने मन्दिर पर फेरी लगाई।
सात-आठ दिन पहले देवीसिंह पुजारी मेरे पिता से मिला और कहा कि आपको अपने घर पर पूजा करवानी पड़ेगी। एक-दो दिन बाद देवीसिंह पुजारी अपने-आप हमारे घर आया और पूजा की और वापस चला गया। बाद में मेरे पिता से कहा कि आप वर्षा को साथ लेकर धाम पर (मंदिर) पर आना। इसके बाद सात मई को समय 8.15 पीएम पर मैं व मेरे पिता मंदिर पर देवीसिंह पुजारी के पास गये तो देवीसिंह पुजारी ने पहले पूजा की, फिर मेरे पिता से कहा कि वर्षा में भूत है, भूत निकालने के लिए मैं झाङ फूंक करूंगा। ऐसा कहकर मेरा पिता को साईड में भेज दिया, फिर देवीसिंह पुजारी ने लोहे का सरिया गर्म करके मेरे पैरों की पगथलियों, हाथ पर गर्म सरिया लगाया। थाप मुक्कों से मेरे मुंह पर चोटें मारी तथा मेरा मुंह नीचे करके, जलती जोत में झोंक दिया। जिससे मेरा मुंह, सिर के बाल जल गये। फिर मेरे पिता से कहा कि दो दिन तक वर्षा को मेरे पास ही छोङकर चले जाओ, अगर आप बच्ची को घर लेकर जाओगे, तो बच्ची में भूत वापस घुस जायेंगे। फिर मेरे पिता मुझे जबरदस्ती अपने साथ घर ले गये, देवीसिंह पुजारी का कहना नहीं माना। आज दोपहर में मेरी ज्यादा तबीयत खराब हुई तो मेरे पिता मुझे हॉस्पीटल लेकर आये है।
इस रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच शुरू की गई। आरोपी की तलाश व गिरफतारी में दीपक यादव हैड कानि. साईबर सैल पुलिस अधीक्षक कार्यालय बीकानेर की विशेष भूमिका रही।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम
रामकेश मीणा एसआई थानाधिकारी पुलिस थाना पांचू
गंगाराम एचसी
बलवान सिंह एचसी
वेदप्रकाश कानि
जयचन्द कानि
रामेश्वर कानि
सुनिल कुमार कानि चालक
लखवीर सिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कोलायत,
अन्नाराम कानि, सुरजाराम कानि चालक पुलिस थाना कोलायत





