Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingपूर्व मंत्री भाटी का बड़ा बयान- 15 वर्षों के कुशासन व गोविन्दराम...

पूर्व मंत्री भाटी का बड़ा बयान- 15 वर्षों के कुशासन व गोविन्दराम के संघर्ष में अंतर देखा जाना चाहिए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com  आपका आशीर्वाद बीकानेर को सामंती और अहंकारी विचारधारा के लोगों से मुक्ति दिलाने का काम करेगा। ये उद्गार बीकानेर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्दराम मेघवाल ने आज कोलायत विधानसभा क्षेत्र के फूलासर छोटा, गोडू, रणजीतपुरा, बीकमपुर, सेवड़ा, नगरासर, गिराजसर, मंडाल चारणान, दियातरा सहित अनेक गांवों के सघन जनसंपर्क दौरे के दौरान मतदाताओं के समक्ष व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा की नीतियां अलग-अलग है। जहां भाजपा आपस में लड़ाने का काम करती है तो कांग्रेस देश में एकता और अखण्डता कायम करने के पक्षधर है। आज भाजपा की नीतियों के कारण देश में अलगाव की स्थिति बनी हुई है। भय और आंतक का माहौल है। सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को डराने का काम कर रही है। ऐसे वातावरण में आम आदमी घुटन की जिन्दगी जीने को मजबूर है। वक्त आ गया है कि इस सामंतशाही और अहंकारी विचारधारा को उखाड़ फेंकने का।

मेघवाल ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री भंवरसिंह भाटी ने कोलायत क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किये। जिससे ढाणी-ढाणी लाभान्वित हुए। भविष्य में इसी तरह का विकास चाहते है तो कांग्रेस को भारी मतों से जीताएं।

पूर्व मंत्री भंवरसिंह भाटी ने कहा कि कांग्रेस ने एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है तो हमेशा ही हर वर्ग की आवाज बनकर संघर्ष करता आया है। आपको 15 सालों के शासन और गोविन्दराम के संघर्ष में अंतर करना होगा और तय करना होगा कि गोविन्दराम जैसे व्यक्ति को बीकानेर की आवाज बनाना है। तभी बीकानेर विकास की बुलंदी को छू पाएगा।

इस अवसर पर पीलीबंगा विधायक विनोद गोठवाल, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, बज्जू प्रधान भागीरथ तेतरवाल, कोलायत प्रधान प्रतिनिधि झंवरलाल सेठिया, सरपंच गणपतराम, लक्ष्मीनारायण पुरोहित, जैतसिंह भाटी, रामेश्वर भूतड़ा, देवीसिंह, जयराम मेघवाल, रूपाराम, खेमाराम, ब्लॉक अध्यक्ष मदन मेघवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, व्यापारी, कांग्रेस के पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी, सरपंच, उपसरपंच, पंच, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular