








बीकानेर Abhayindia.com फॉरएवर स्टार इंडिया अवार्ड के पांचवें सीजन का आयोजन जयपुर में किया गया। इसमें बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट के रूप में बीकानेर की वि. मेकओवर्स की संचालिका विजयलक्ष्मी गहलोत को अवार्ड दिया गया। बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री ने उन्हें यह अवार्ड देकर सम्मानित किया।
इंदिरा कॉलोनी स्थित v. makeovers की ऑनर विजयलक्ष्मी ने अवार्ड से सम्मानित होने के बाद प्रशंसा जताते हुए बताया कि मेरे लिए बहुत खुशी का पल है। साथ ही एक चैलेंज भी है और मैं अपना कर्तव्य और भी अच्छे से कर सकूं और बीकानेर का नाम रोशन कर सकूं।





