








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम करवट बदल रहा है। आज शाम से प्रदेश के कई जिलों में तेज धूलभरी हवाएं चलने लगी। मौसम विभाग के अनुसार, 20 व 21 फरवरी को 15 जिलों में आंधी, बरसात होने की संभावना है। वहीं, कुछ इलाकों में ओले भी गिरने की आशंका है।
विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। आज दोपहर से ही अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहे। ऐसे में देर रात भी कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है।





