Wednesday, November 19, 2025
Hometrendingमंत्री के निर्देश पर पांच ग्राम विकास अधिकारी सस्‍पेंड, एक को किया...

मंत्री के निर्देश पर पांच ग्राम विकास अधिकारी सस्‍पेंड, एक को किया एपीओ

AdAdAdAdAdAd

जयपुर Abhayindia.com शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने ग्राम विकास अधिकारी आत्म हत्या प्रकरण को मानवीय आधार पर गंभीरता से लेते हुए पांच ग्राम विकास अधिकारियों को सस्‍पेंड करने तथा एक विकास अधिकारी को एपीओ (आगामी आदेशों की प्रतीक्षा में) करने के निर्देश दिए हैं।

मंत्री दिलावर के निर्देश पर शासन सचिव एवं आयुक्त रवि जैन ने नीम का थाना जिले के थोई क्षेत्र की चीपलाटा पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी ललित कुमार के आत्म हत्या प्रकरण में चीपलाटा सरपंच मनोज गुर्जर, पंचायत समिति अजीतगढ़ के सहायक विकास अधिकारी मंगल चंद सैनी, दीपा वास ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह, ग्राम पंचायत सकराय व अतिरिक्त चार्ज ग्राम पंचायत चीप लाटा के कनिष्ठ सहायक जगदेव एवं  नीम का थाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत हरजनपुरा के कनिष्ठ सहायक पोखर मल को निलंबित किया है। साथ ही अजीतगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी अजय सिंह नाथावत को एपीओ किया है।

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!