








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय की बीटेक थर्ड सेमेस्टर मेंन/ बैक एक्जाम दिसंबर 2022, बीटेक V सेमेस्टर मैन/बैक पेट्रोलियम दिसंबर 2022 बी आर्क 10th सेमेस्टर मैंन/ बैक एग्जाम जून 2023 एम टेक 4th सेमेस्टर मैन/ बैक एग्जामिनेशन जून 2021 परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है।
उप कुलसचिव परीक्षा जय भास्कर ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मंशानुरूप विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा प्रणाली की सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करते हुए प्रदेश में बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में डिजिटल मूल्यांकन व्यवस्था को लागू किया गया हैं। घोषित परिणाम की विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसरअंबरीश विद्यार्थी ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान की।





