Monday, April 21, 2025
HometrendingBikaner News : नगर निगम कर्मचारी डेढ माह से लापता, अभी तक...

Bikaner News : नगर निगम कर्मचारी डेढ माह से लापता, अभी तक नहीं लगा सुराग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com नगर निगम बीकानेर का कर्मचारी 45 वर्षीय फतेह चंद वाल्मीकि डेढ माह से लापता है। लापता की गुमशुदगी रिपोर्ट नया शहर थाने में दर्ज है। नया शहर थाना पुलिस व लापता के परिजन विभिन्न स्थानों पर जाकर, सोशल मीडिया व मोबाइल के माध्यम से तलाश कर रहे, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला है।

एम.एम. ग्राउंड के पास रहने वाली लापता की पत्नी सुमन ने नया शहर थाने में दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में बताया कि 3 सितम्बर 2023 को वे बैंक से पैसा निकालने का कह कर घर से निकले थे, उसके बाद डेढ़ माह हो गए उनका पता नहीं चला है। सभी रिश्तेदारों, बीकानेर से रामदेवरा तक सभी थानों में लापता की सूचना दी गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने पर परिजनों की चिंता निरन्तर बढ़ रही है।

गुमशुदा के श्वसुर सांवर लाल वाल्मीकि ने बताया कि उनके दोहिते यानि फतेहचंद के इकलोते 16 वर्षीय पुत्र भरत कुमार का निधन दो वर्ष पूर्व डेंगू से निधन होने के कारण वे शारीरिक व मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गए थे। हाल ही उनका पी.बी.एम. में भर्ती करवाकर इलाज करवा गया था, जिससे वे काफी ठीक हो गए लेकिन शारीरिक कमजोरी गुमशुदगी के दिन से पूर्व तक थीं। उन्होंने बताया कि गुमशुदा उनके जंवाई फतेह चंद का सुराग मिलने पर नया शहर थाना बीकानेर व उनके मोबाइल नं. 8233587913 पर देकर लापता के परिजनों के सहयोग की अपील की है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular