Wednesday, January 15, 2025
HometrendingBikaner News : भांडाशाह जैन मंदिर में शांति स्नात्र पूजा

Bikaner News : भांडाशाह जैन मंदिर में शांति स्नात्र पूजा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com भांडाशाह जैन मंदिर में रविवार को श्री चिंतामणि मंदिर प्रन्यास ट्रस्ट के तत्वावधान में खरतरगच्छ ज्ञान वाटिका के बच्चों, अनेक श्रावक-श्राविकाओं ने जैन जागरूकता, देव, गुरु व धर्म के प्रति आस्था व विश्वास के सोच के साथ करीब चार घंटे जैन आगमों के मंत्रों व भक्ति गीतों के साथ परमात्मा की शांति स्नात्र पूजा की। पिछले रविवार को भुजिया बाजार के चिंतामणि जैन मंदिर में पूजा की गई।

श्री चिंतामणि मंदिर प्रन्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष निर्मल धारीवाल ने बताया कि पूजा में ज्ञान वाटिका के बच्चों के आस्था के साथ नया उत्साह देखने को मिला। पूजा में पवन खजांची, सुनीता नाहटा व ज्ञान सेठिया के मार्ग दर्शन व नेतृत्व में पूजा की। स्नात्र पूजा के बाद प्रमोद गुलगुलिया, प्रदीप सेठिया, केशरी चंद बोथरा व धारीवाल परिवार की ओर से प्रभावना की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular