Jaipur. Abhayindia.com राजस्थान में बारिश की गतिविधियां एक बार फिर शुरू होने जा रही है। तेज गर्मी से बेहाल लोगों को इससे राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में नया मौसम तंत्र विकसित होने से जन्माष्टमी पर अच्छी बारिश होने की संभावना है।
विभाग ने बताया कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से आगामी 24 घंटों में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके चलते 6 व 7 सितम्बर को कोटा, भरतपुर, उदयपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश की संभावना है। इसी तरह में 8 से 15 सितंबर के दौरान भी बारिश की संभावना है।