बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर जिले में विभिन्न राजकीय उपक्रमों की खनन संबंधी समस्याओं एवं अन्य विचारणीय बिंदुओं की समीक्षा के लिए गुरुवार को संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (अरावली) के कार्यों सहित अब तक किए गए प्रमुख क्रियाकलापों का विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। अरावली के प्रतिनिधियों ने बताया कि उनके द्वारा सीएसआर के तहत स्वास्थ्य और पोषण पर व्यय किया जाएगा। शहर में जैन स्कूल के पीछे, पटेल नगर के पीछे, कांता कथूरिया कॉलोनी, शिवबाड़ी आदि क्षेत्रों में खनन कार्य के उपरांत हुए सड़कों में हुए गड्ढे भरवाकर इन्हें विकसित करने के लिए नगर विकास न्यास को एनजीटी द्वारा पारित निर्णय के अनुसार खनि अभियंता, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र और नगर निगम से समन्वय करने के निर्देश दिए। नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्यों का संक्षिप्त नोट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं, नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन द्वारा जोहड पायदान की 200 बीघा भूमि पर की जा रही डंपिंग को रोकने और ओवरबर्डन को तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए।
बीकानेर के उपखंड अधिकारी और तहसीलदार को नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन भूमि द्वारा जोहड़ पायतान की भूमि पर की गई डंपिंग का निरीक्षण करने के निर्देश दिए और कहा कि यदि यहां डंपिंग पाई जाती है, तो उसे हटाकर हटाने का नोटिस जारी किया जाए और जोहड़ पायतान के संबंध में उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित निर्णय की पालना सुनिश्चित करवाई जाए। जोहड़ पायतान के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर भी नेवैली लिग्नाइट कॉरपोरेशन द्वारा अपनी सीमा के 100 मीटर अंदर तक ही ओवर बर्डन एकत्रित किया जाने के निर्देश दिए गए, जिससे आसपास के खातेदारों की भूमियों की गुणवत्ता बनी रहे। प्लांटेशन और खनन की भूमियों पर सोलर प्लांट नहीं लगाए जाए। नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन वृक्षारोपण एवं खनन की भूमियों पर सोलर प्लांट लगाए जाने के संबंध में नोट तैयार कर प्रस्तुत करें। नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन द्वारा स्थानीय श्रमिकों को नियोजन में प्राथमिकता प्रदान करने और सीएसआर फंड का उपयोग स्थानीय क्षेत्र के विकास में करने पर भी चर्चा हुई। नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन द्वारा सीएसआर के तहत गत वर्ष व्यय राशि और वर्तमान वर्ष का प्लान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन द्वारा बीठनोक में पावर प्लांट स्थापित किए जाने संबंधी कार्य योजना प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया।
आरएसएमएम और नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन गैस उत्पादन का प्लांट लगाने की दिशा में कार्य योजना बनाकर शीघ्र प्रारंभ करें, जिससे क्षेत्र के औद्योगिक विकास के साथ इनके लाभ में वृद्धि हो सके। आरएसएमएम द्वारा उनके क्षेत्र में अवैध खनन होने पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। राजकीय भूमियों, वन क्षेत्र, गोचर आदि पर भी खान विभाग यह सुनिश्चित करें कि अवैध खनन नहीं हो। निजी भूमियों पर भी बिना अनुज्ञा पत्र के होने वाले अवैध खनन को रोका जाए। रॉयल्टी वसूली के नाकों को त्वरित कार्यवाही कर रोका जाए तथा खान विभाग द्वारा अनुमोदित नाके ही संचालित किए जाएं। हनुमानगढ़ के भरूसरी बीकानेर के जैतपुर में पोटाश के कंपोजिट लाइसेंस प्राप्त करने की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही खनन कार्यों से संबंधित सभी कार्यालय एक ही भवन में संचालित करने के लिए खनिज भवन निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए जिससे कार्यालयों के साथ समन्वय बना रहे और कार्य संपादन में गतिशीलता आ सके।
बिपरजॉय की आहट के साथ ही बीकानेर रेल मंडल भी अलर्ट मोड पर, ये कर रहा विशेष तैयारी…
बिपरजाॅय को लेकर बीकानेर में भी अलर्ट : कलक्टर ने कहा- 16-17 जून को बेवजह घर से नहीं निकलें लोग
बिपरजॉय की आहट से जोधपुर डिस्कॉम अलर्ट मोड पर, अभियंताओं के मुख्यालय छोड़ने पर लगाई रोक
चक्रवाती तूफान “बिपरजॉय” की आहट, राजस्थान के 3 संभागों में अलर्ट जारी
राजस्थान : कांग्रेस में उम्रदराज नेताओं के टिकट कटेंगे! 70 पार के 9 मंत्री, 80 पार के 4 एमएलए
खेत पर आवास के लिए मिलेगा 50 लाख रुपये तक का ऋण, अनुदान भी मिलेगा
राहु करेंगे मीन राशि में प्रवेश, पांच राशियों पर होगा सकारात्मक असर