








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में सोमवार को मिले युवक के शव का मामला हत्या के मामले में तब्दील हो गया है। मृतक उम्मेददान के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार, उदासर निवासी गणेशदान (65) पुत्र सांवतदान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरी पुत्रवधु सुमन कंवर मेरे पुत्र के साथ शादी होने के बाद से मारपीट व गाली–गलौच करती थी। उसने वर्ष 2021 में पीहरवालों के साथ मिलकर मारपीट की थी उसका मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके बाद अगस्त 2022 में भी उन्होंने मारपीट की थी उसका भी मुकदमा दर्ज कराया गया। मेरी पुत्रवधु का दिलीप सिंह नाम के आदमी के साथ अवैध संबंध थे। इसी बात पर ज्यादा लडाई होती थी। इन सब बातों को लेकर व पुरानी रंजिश को लेकर इन सभी ने मिलकर मेरे पुत्र की हत्या कर दी। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मृतक की पत्नी सुमन कंवर, दिलीप सिंह पुत्र मूल सिंह निवासी उदासर, मृतक की सास देव कंवर उर्फ देकू पत्नी रूपदान, साला उमरावदान व बिज्जू के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 120 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जेएनवीसी थानाप्रभारी महावीर प्रसाद को सौंपी गई है।
बीकानेर में गरज रहा पुलिस का बुलडोजर, चर्चा चल पड़ी- अब अगला नंबर किसका?
हाईकोर्ट एलडीसी परीक्षा में चयनित जुड़वां भाई अजय-विजय का अजब-गजब संयोग…पढें रिपोर्ट





