Monday, May 20, 2024
Hometrendingहाईकोर्ट एलडीसी परीक्षा में चयनित जुड़वां भाई अजय-विजय का अजब-गजब संयोग...पढें रिपोर्ट

हाईकोर्ट एलडीसी परीक्षा में चयनित जुड़वां भाई अजय-विजय का अजब-गजब संयोग…पढें रिपोर्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्‍थान हाईकोर्ट की एल.डी.सी. परीक्षा के परिणामों में बीकानेर के कई होनहार परीक्षार्थी चयनित हुए हैं। इनमें से मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी निवासी अजय व्‍यास और विजय व्‍यास का चयन चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों के साथ अजबगजब संयोग देखने को मिला है। दोनों जुड़वां भाई हैं। इस परीक्षा में विजय ने 61वीं रैंक तथा अजय ने 62वीं रैंक हासिल की है। इन दोनों का जन्म एक जनवरी 1995 को हुआ था। दोनों के बीच जन्‍म का अंतराल भी महज 10 मिनट था। इनके बड़े भाई युवा लेखक एवं रंगकर्मी नवल व्‍यास ने बताया कि अजय-विजय ने पोस्‍ट ग्रेजुएट की शिक्षा अर्जित कर रखी है।

नवल व्‍यास ने बताया कि विजय एमए उत्‍तीर्ण हैं तथा हाल में संविदाकर्मी के तौर पर नियुक्‍त हैं। वहीं, अजय एम.कॉम. उत्‍तीर्ण है। इन दोनों के एक साथ चयन से पूरा परिवार रोमांचित महसूस कर रहा है। नवल व्‍यास ने बताया कि दोनों भाइयों ने पहली बार एक जैसी परीक्षा एक साथ दी थी और दोनों का ही चयन हो गया। इनकी माताजी माया देवी गृहिणी हैं। पिताजी रामरतन व्यास सरकारी सेवा में थे। करीब चार साल पहले उनका स्वर्गवास हो गया था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular