बीकानेर abhayindia.com रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा के 2018-19 के कार्यकारी वर्ष के अंतिम सेवा प्रकल्प के तहत नागणेचीजी मन्दिर के पीछे एक वृहत्त स्तर का बर्ड हाउस निर्माण करवाया गया है।
क्लब के पूर्व अध्यक्ष आनन्द आचार्य ने बताया कि प्रति वर्ष रोटेरियन राजेश बावेजा के संयोजन में रोटरी क्लब मरूधरा द्वारा संचालित एक पाळसिया आपकी मुण्डेर पर सेवा प्रकल्प के तहत हजारों पाळसिये वितरित किये जाते है और प्रकृति संरक्षण के लिये बेजुबां परिंदों को स्थायी संरक्षण मिले, इसके लिये स्थायी आवास, दाना-पानी की व्यवस्था के लिये करणी ट्रैडिंग कम्पनी की ओर से प्राप्त आर्थिक सहायता से एक वृहत्त स्तर का बर्ड हाउस का निर्माण किया गया है।
क्लब के पूर्व अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि सहायक प्रांतपाल प्रदीप लाट की देखरेख मे निर्मित हुए इस 9 मंजिला बर्ड का हाऊस की नागणेचीजी मंदिर परिसर समिति के अध्यक्ष उम्मेद सिंह व क्लब सचिव रोटेरियन राजेश बावेजा ने विधिवत पूजा अर्चना करते हुए पक्षियों के लिये शुरू कर दिया है। इस बर्ड हाउस के बाद दर्शनार्थ आने वाले सेवाधर्मी दाना-पानी डाल सकेंगे, जिससे एक ही जगह पर सैकड़ों पक्षियों को आश्रय मिलता रहेगा।
बर्ड हाउस की पूजन के समय क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष, संयोजक कैलाश कुमावत, डॉ. अम्बुज गुप्ता, लक्ष्मीनारायण सुथार, अरविन्द व्यास, डॉ. हिमांशु गुप्ता, सुधीर भार्गव, डॉ. विनस गर्ग, राहुला माहेश्वरी ने शिरकत की।
इससे पहले सुबह 7 बजे मुक्ता प्रसाद नगर के सेक्टर सात मे रोटरी क्लब मरूधरा द्वारा बच्चों के आमोद-प्रमोद के लिये बड़ी फिसलपट्टी झूला स्थापित करवाया गया। झूले का लोकार्पण पूर्व अध्यक्ष आनन्द आचार्य, अध्यक्ष पुनीत हर्ष, सचिव राजेश बावेजा, रोटे लक्ष्मीनारायण सुथार ने किया। इस अवसर पर सेक्टर सात के निवासी लोकेश तनेजा, अजय पंवार, राजेश कालड़ा, प्रेम प्रकाश सहित अन्य लोगों ने शिरकत की।
सीनियर छात्राओं ने जूनियर छात्राओं के स्वागत में ऐसे बिछाए पलक-पावडे….