Friday, March 29, 2024
Homeबीकानेरगणतंत्र दिवस पर ये 42 प्रतिभाएं होंगी सम्मानित

गणतंत्र दिवस पर ये 42 प्रतिभाएं होंगी सम्मानित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह शुक्रवार को डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में प्रात: 9 बजे से आयोजित होगा। मुख्य समारोह में संभागीय आयुक्त अनिल गुप्ता ध्वजारोहण करेंगे तथा मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन यशवंत भाकर द्वारा राज्यपाल के संदेश का पठन किया जाएगा। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान होगा। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 42 प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा भारतीयम् एवं योग प्रदर्शन, विशेष बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति, सामूहिक गीत एवं सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

उल्लेखनीय कार्यों के लिए 42 प्रतिभाएं होंगी सम्मानित : गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में 42 प्रतिभाओं को उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि सम्मानित होने वालों में राजकीय सादुल स्पोट्र््स स्कूल के छात्र अमित कुमार, राकेश कुमार बिजारणिया, मनोज कुमार धाकर व बृजेश गुर्जर, केन्द्रीय विद्यालय नं. 1 के छात्र हरप्रीत सिंह सिद्धू, राजकीय गंगा उच्च प्राथमिक बाल विद्यालय के छात्र सूरज नाई, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान राधादेवी सियाग, नोखा मूलवास के समाजसेवी पदमाराम कुलरिया, संस्कृतिकर्मी गोपाल सिंह चौहान, बीकानेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, तहसीलदार राजस्व नोखा धन्नाराम गोदारा, जिला कलक्टर कार्यालय के वरिष्ठ सहायक शूरवीर सिंह, राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान के व्याख्याता ओम प्रकाश बिश्नोई, वेटरनरी विश्वविद्यालय के सहायक प्राचार्य डॉ. सुरेश कुमार झीरवाल, राज्य आपदा प्रतिसाद बल के प्लाटून कमांडर वसीम अहमद, डूंगर महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र व्याख्याता डॉ. नवदीप सिंह बैंस, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अभिषेक बिन्नानी, क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला के मोबाइल फोरेन्सिक यूनिट के प्रभारी डॉ. राजकुमार मेहता शामिल हैं।
भाकर ने बताया कि उपक्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के वरिष्ठ सहायक विजय कुमार व्यास, नगर विकास न्यास के वरिष्ठ लिपिक सुरेश चंद लोहिया, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के वरिष्ठ सहायक जितेन्द्र माथुर, अधीक्षण अभियंता सानिवि वृत्त बीकानेर की वरिष्ठ सहायक रचना पारीक, कार्यालय उपनिदेशक सूचना प्रौद्योगिकी संचार विभाग के सूचना सहायक रवि गहलोत, नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक मक्खन आचार्य, क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल के मुख्य आरक्षक नंदलाल, अधीक्षण अभियंता सानिवि गुण नियंत्रण वृत्त के निजी सहायक दिनेश कुमार बिस्सा, जिला कलक्टर कार्यालय की सहायक कर्मचारी फरजाना बानो, कार्यालय जिला कलक्टर भू अभिलेख के पटवारी केदार चंद, जिला औषधि भंडार के सूचना सहायक नथमल पारीक, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नं. 2 के नर्स ग्रेड द्वितीय मुकेश कुमार अलारिया, भू अभिलेख निरीक्षक वृत्त जालवाली दिनेश महर्षि, समाज सेविका अर्पिता गुप्ता, पेंशनर्स वैलफेयर सोसायटी के संरक्षक मोतीराम गुप्ता, गीतकार व शायर कासिम बीकानेरी, चित्रकार धनराज स्वामी, जय मां भवानी संस्थान, साफा विशेषज्ञ ब्रजेश्वरलाल व्यास, रम्मत कलाकार रामकुमार बिस्सा, संतोषनगर गांव निवासी पीरदान, बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के सेल्समैन पृथ्वीसिंह, राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला उद्योग केन्द्र के कनिष्ठ लिपिक हयात सिंह, पीबीएम एवं सम्बद्ध चिकित्सालय वर्ग के नर्स ग्रेड द्वितीय डूंगरराम जाम को सम्मानित किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular