





बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना के नए केस हालांकि अब भी मिल रहे हैं, लेकिन सैम्पल के मुकाबले प्रतिशत देखें तो पिछले कुछ दिनों से काफी सुधार आया है। आज 241 नए मरीज सामने आए हैं। ये नए केस करीब 1200 सैम्पल लेने पर आए है।
इसी तरह बुधवार को 2000 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 453 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप के अनुसार, अब सैम्पल की संख्या को देखते हुए नए मरीजों की संख्या में कुछ कमी आई है।
बीकानेर में अभी एक्टिव कोरोना केस की संख्या 5531 है, इनमें से 4589 मरीज होम आइसोलेट है। वहीं, बुधवार को 833 मरीज रिकवर हुए हैं।
रेमडेसिविर इंजेक्शन घोटाला केस : एएसपी दिव्या मित्तल की बनी “लेडी सिंघम” की छवि
बीकानेर में रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में एसओजी ने तीन आरोपियों को दबोचा, दो को किया पाबंद
रेमडेसिविर इंजेक्शनों की कालाबाजारी करने वालों पर शिकंजा कसने बीकानेर पहुंची एसओजी टीम
रेलवे : तूृफान को देखते अलर्ट हुआ रेल प्रबंधन, पेट्रोलिंग पर विशेष ध्यान…
बीकानेर में वैक्सीनेशन : कोरोना को हराने के लिए नर्सेज में हैं गजब का जज्बा
कोरोना के साथ ‘ब्लैक फंगस’ को लेकर कितना सतर्क है राजस्थान, बता रहे हैं मंत्री डॉ. रघु शर्मा…





