Wednesday, November 19, 2025
Hometrendingएएफएमसी प्रथम स्टेज में सिंथेसिस के 19 विद्यार्थियों का चयन

एएफएमसी प्रथम स्टेज में सिंथेसिस के 19 विद्यार्थियों का चयन

AdAdAdAdAdAd

बीकानेर Abhayindia.com 5 मई 2024 को नीट की प्रवेश परीक्षा हुई थी और कल इन अंकों के आधार पर भारत के टोप मेडिकल कॉलेज में से एक आर्म्ड फॉर्सेज मेडिकल कॉलेज की शॉर्टलिस्ट की घोषणा की गई। यह मेडिकल कॉलेज महाराष्ट्र के पुणे में स्थित है। सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार इस कॉलेज में एडीशनल लिस्ट के बाद सिंथेसिस के 19 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। जिसमें तनुश्री बिट्ठु 705 नीट अंकों से चयनित हुई है। इनके पिता हरिकरण बिट्ठु वैटरनरी डाक्टर है।

इसी प्रकार कक्षा 12वीं की भूमिका बजाज नीट अंक 700 लाकर चयनित हुई है। इनके पिता मनोज कुमार बजाज कैमिस्ट्री के वरिष्ठ व्याख्याता है। इसके अलावा अन्य चयनित विधार्थियों में अर्पित कुलरिया, हितेश सिंह राजपुरोहित, अनुप्रिया शर्मा, पायल भादू, भूमिका सुथार, मोनिका कस्वां, मोहम्मद श्यान, अभिनंदन बुच्चा, अरिवन्द चारण, ममता, दिव्यांशी अग्रवाल, कोमल चारण, ईशान मारू, आर्यन, मनप्रीत यादव, दिव्य सिंह बिठ्ठू और अभिनव बिश्नोई हैं।

अब इन विद्यार्थियों को स्क्रीनिंग प्रक्रिया के लिए पुणे बुलाया गया है। जहाँ डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, अंग्रेजी के लिए टॉलर परीक्षा, मानसिक योग्यता परीक्षा, साक्षात्कार और मेडिकल फिटनेस परीक्षा होगी। फिर अंतिम मेरिट बनेगी। अभी लड़को की श्रेणी में 656 नम्बर तथा लड़कियों की श्रेणी में 675 नम्बर वाले विद्यार्थियों को बुलाया गया है। स्क्रीनिंग प्रोसेस के लिए 31 अगस्त तक विलिंगनैस का ईमेल भेजना जरूरी है।

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!