Wednesday, January 29, 2025
Hometrending17 आईपीएस बदले, गर्ग होंगे डीजीपी, डॉ. मीणा होंगे बीकानेर के नए...

17 आईपीएस बदले, गर्ग होंगे डीजीपी, डॉ. मीणा होंगे बीकानेर के नए आईजी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारियों के तबादलों के बाद अब आईपीएस अधिकारियों के तबादलों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें 17 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस सूची के अनुसार कपिल गर्ग अब प्रदेश के डीजीपी होंगे। बीकानेर के आईजी दिनेश एम.एन. का तबादला आईजी इंटेलीजेंस कर दिया गया है, उनकी जगह डॉ. बी. एल. मीणा को लगाया गया है।

सूची के अनुसार ओमप्रकाश गल्होत्रा को महानिदेशक गृह रक्षा, एन. रविन्द्र कुमार रेड्डी को प्रो. वाइस चांसलर, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी ऑफ पुलिस सिक्यूरिटी एंड क्रिमिनल जस्टिस, जोधपुर, मोहनलाल लाठर को एडीजी प्रशासन, पंकज कुमार सिंह को एडीजी ट्रेेफिक, भगवान लाल सोनी को एडीजी क्राइम, उत्कल रंजन साहू को एडीजी गृह रक्षा, उमेश मिश्रा को एडीजी इंटेलीजेंस, संजय अग्रवाल को एडीजी राज्य आपदा कार्रवाई बल, आनंद कुमार श्रीवास्तव को पुलिस आयुक्त जयपुर, अशोक कुमार राठौड़ को महानिरीक्षक मानवाधिकार आयोग जयपुर, दिनेश एम. एन. को महानिरीक्षक इंटेलीजेंस जयपुर, विजय कुमार सिंह को महानिरीक्षक नियम, जयपुर, बिपिन कुमार पांडेय को महानिरीक्षक कोटा रेंज, डॉ. बी. एल. मीणा को आईजी बीकानेर तथा संजय कुमार क्षोत्रिय को उप महानिरीक्षक पुलिस मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं सतर्कता, जयपुर लगाया गया है।

बीकानेर : सरकार बदलते ही कई अफसरों में बढ़ी बैचेनी 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular