Thursday, April 25, 2024
Homeराजस्थानप्रदेश में 15 हजार किलोमीटर लंबी सड़कें खस्ताहाल

प्रदेश में 15 हजार किलोमीटर लंबी सड़कें खस्ताहाल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में करीब 15 हजार किलोमीटर लंबी सड़कें खस्ताहाल है। इस पर चलना खतरे से खाली नहीं है। लेकिन अब मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की घोषणा की अनुपालना में प्रदेश भर में क्षतिग्रस्त इन सड़कों को दुरुस्त करने का काम हाथ में लिया गया है। सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान ने पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में लगभग 23०० करोड़ रुपए की लागत से क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है। एसआरएफ से शेष रही सड़कों का भी पुननिर्माण होगा।

सूत्रों की मानें तो इसके लिए वित्त विभाग से सात दिवस में भीतर अनुमति ले ली जाएगी। इसके साथ ही निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। यह काम पीडब्ल्यूडी के माध्यम से होगा। इसके तहत स्टेट हाईवे, एमडीआर क्षतिग्रस्त सड़कें दुबारा बनेंगी। सचिवालय में सोमवार को राज्य सड़क निधि की बैठक के बाद मंत्री खान ने पत्रकारों को यह जानकारी दी।

…तो 70 पार और 2 बार हारे नेताओं को भी मिलेगा टिकट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular