Saturday, January 11, 2025
Hometrendingहरियाणा से अवैध हथियार लाकर बीकानेर में बेचने की फिराक में घूम...

हरियाणा से अवैध हथियार लाकर बीकानेर में बेचने की फिराक में घूम रहा युवक पकड़ा गया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. बी. एल. मीणा के निर्देश पर अवैध हथियारों व मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बीकानेर पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने हरियाणा से अवैध हथियार लाकर यहां बेचने की फिराक में घूम रहे एक युवक को दबोच लिया है।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, एएसपी पवन कुमार मीणा, वृत्ताधिकारी सुभाष शर्मा के निर्देशन में कोटगेट थानाप्रभारी धरम पूनिया के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने रतनबिहारी पार्क के पास से सांवतसर निवासी श्याम सुंदर विश्नोई पुत्र राजाराम के कब्जे से एक अवैध पिस्टल (माउजर) एक देशी कट्टा 315 बोर व 14 जिन्दा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार श्याम सुंदर अवैध हथियार हरियाणा से लाकर यहां बेचने के फिराक में था। आरोपी ने पूर्व में अवैध हथियार यहां किन-किनको बेचे हैं, इसकी जांच की जा रही है। आरोपी पूर्व में मोटरसाइकिल चोरी व नकबजनी के प्रकरण में भी नामजद मुल्जिम है। थानाप्रभारी पूनिया के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में उपनिरीक्षक कन्हैयालाल, नवनीत सिंह, हैडकांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल नंदराम, जुबेर खान, ओमप्रकाश आदि शामिल थे।

क्रिकेट सट्टा : अभय इंडिया की खबर पर लगी मुहर, 17 सटोरिये गिरफ्तार

भाटी-मेघवाल समर्थकों में झड़प, पुलिस से भी उलझे, फिर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular