







बीकानेर abhayindia.com स्वीमिंग पूल में नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मृत्यु हो गई। इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए गंगाशहर पुलिस थाने में स्वीमिंग पूल मालिक सहित मृतक के दो साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
गंगाशहर थानाप्रभारी सुभाष बिजारणियां ने बताया कि मृतक व्यास कॉलोनी निवासी हेमंत कुमार सुथार (17) है। इसके दादा किशन लाल सुथार ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि शुक्रवार को हेमंत व उसके दोस्त विक्रम सिंह व रघुवीर सिंह मोटरसाइकिल पर सवार होकर श्रीरामसर स्थित महालक्ष्मी स्वीमिंग पूल में नहाने गए थे। जहां हेमंत कुमार की मौत हो गई। परिजनों ने दर्ज करवाई एफआईआर रिपोर्ट में स्वीमिंग पूल मालिक अमित माली व विक्रम सिंह, रघुवीर सिंह पर हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
थानाप्रभारी बिजारणियां ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया गया है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
इधर, मृतक के पिता ने स्वीमिंग पूल मालिक के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वहां न तो सुरक्षा गार्ड है और न ही बचाव के अन्य साधन। ये लोग केवल फीस से मतलब रखते है, फीस दो और चाहे वो करो। आज यह घटना मेरे बच्चे के साथ हुई कल किसी और के साथ भी हो सकती है।
बेजुबां परिदों के लिए रोजेदारों के बीच बांटे पांच सौ परिंडे…
नशाखोरी का ठिकाना बने हुक्काबारों पर गिरेगी गाज, सख्त हुई सरकार…



