बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज़)। शाना इंटर्नैशनल स्कूल के योगेश अग्रवाल ने औस्ट्रेलिया रॉयल केमिकल औरगेनाईजेशन की और से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय केमिस्ट्री क्विज़ में सफलता के झंडे गाढते हुए 94 % स्कोर किया है।
स्कूल की प्रिन्सिपल पुष्पलता झा ने बताया की इस क्विज़ कंपीटीशन में 41 देशों के विध्यर्थी शामिल हुए थे।इसमें योगेश अग्रवाल ने 94 % स्कोर कर उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है।
…इस संस्था के साथ मिलकर कलमकारों ने ऐसे निखारा पार्क का स्वरूप
बीकानेर प्रेस क्लब के चुनाव की तैयारियां, सदस्यता अभियान जारी