बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की एक अति आवश्यक बैठक 24 नवम्बर को शाम 4 बजे शहर जिला कांग्रेस कार्यालय डागा चौक मे रखी गई है। इसमें बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा के लिए विस्तृत कार्ययोजना पर विचार होगा।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित इस अति आवश्यक बैठक में पीसीसी सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, जिला कांग्रेस पदाधिकारी, पूर्व और पश्चिम विधानसभा के 2018 के प्रत्याशी बुलाकीदास कल्ला, कन्हैयालाल झवर, पूर्व प्रत्याशी कांग्रेसी पार्षद/ पार्षद प्रत्याशी, पूर्व पार्षद, ब्लॉक कांग्रेस, अग्रिम संगठन यूथ कांग्रेस, इंटक, सेवादल, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, अल्पसंख्यक विभाग, ओबीसी प्रकोष्ठ, शिक्षक प्रकोष्ठ, पेंशन प्रकोष्ठ, आईटी सेल, एससी प्रकोष्ठ, एसटी प्रकोष्ठ, कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ, कामगार संगठन, खेलकूद प्रकोष्ठ सहित कांग्रेस विचारधारा से जुड़े संगठन सभी प्रकोष्ठ और विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
आपको बता दें कि शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत दो बार टिकट मिलने के बावजूद बेटिकट रह गए थे। समाज और समर्थकों के दबाव के चलते वे चुनावी समर में भी नहीं उतर पाए थे। अब वे फिर से समर में उतरने के पूरे मूड में नजर आ रहे हैं। कांग्रेस की शनिवार को होने जा रही अति आवश्यक बैठक में यशपाल गहलोत की मौजूदगी से कार्यकर्ताओं में निश्चित तौर पर जोश का संचार हो सकेगा।
राहुलजी, मुझे ‘कैंची’ मिल गई हैं, मैं काटूंगा ‘पैराशूटर’ की डोरी : गहलोत
मजबूत बागी निर्दलीयों पर दोनों दलों की पैनी नजरें, इतिहास भी रहा है गवाह…
बीकानेर की राजनीति : दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों को विरोधियों से ज्यादा ‘अपनों’ से खतरा!
बेहद निराली है बीकानेर की चुनावी फिजां, इस बार भी नहीं टूटा यह अनूठा रिकॉर्ड
…इसलिए बीकानेर नहीं आएंगे मोदी, क्योंकि वे ‘संकटग्रस्त’ सीटों…