Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingशिवबाड़ी आनंदन भवन में किया गया महिलाओं का सम्मान

शिवबाड़ी आनंदन भवन में किया गया महिलाओं का सम्मान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com महिला स्व विकास संगठन की ओर से मातृदिवस के उपलक्ष्य में महिला सशक्तिकरण व संबंधित क्रियाकलापों में रत महिलाओं का मंच से सम्मान किया गया। आयोजनकर्ता रहीं महिला स्व विकास संगठन की अध्यक्ष सुमन बारासा। कार्यक्रम में जहाँ पवन सन्निध्य रहा स्वामी विमर्शानंदगिरी महाराज का तो वहीं मुख्य अतिथि की भूमिका में बोलते हुये एमजीएसयू की संकाय सदस्य व स्त्री विमर्श पर कार्य करने वाली कवयित्री कथाकार डॉ मेघना शर्मा ने कहा कि आजकल ‘फैशन’ है मदर्स डे पर अपनी माँ के साथ सोशियल मीडिया पर नेट से उठाई गईं पंक्तियों के साथ फ़ोटो पोस्ट करने का, किंतु ज़रूरत है माँ शब्द की अमरता को पहचान कर उसे प्रत्येक दिन सम्मान देने की।

इससे पूर्व गणेशजी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवित करने के साथ आयोजन प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथन स्वामी विमर्शानन्द गिरी ने माँ के जीवन में महत्व पर प्रकाश डालते हुये अपने आशीर्वचनों के कार्यक्रम को सुशोभित किया। विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहीं सोफिया स्कूल की शिक्षिका गरिमा सहगल, पार्षद निर्मला बलवेश और आरजे मीनाक्षी शर्मा। इस कार्यक्रम में पच्चीस महिलाओं को अपने अपने कार्य क्षेत्र में सफल कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया जिसमें शामिल रहीं रेशमा वर्मा सुनीता मोहता, मुमताज शेख, डॉ कृष्णा गुप्ता, लक्ष्मी पांडे, केसर देवी कौशल्या। कार्यक्रम की संचालनकर्ता ज्योति स्वामी रहीं। आयोजन को सुचारू रूप से आयोजित करने में दीपक बारासा, अंशु गुजराती, शोभा खोखर प्रमुख रूप से सहयोगी रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular