










बीकानेर Abhayindia.com विंग्स इंटरनेशनल सी. सै. स्कूल व एक्सेस कॅरिअर इंस्टीटयूट के संयुक्त तत्वावधान में 20 मई से विंग्स स्कूल कैंपस मै समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। स्कूल प्रिंसिपल ज्योति खत्री ने बताया कि यह कैंप बच्चो को कुछ नया सिखाने व उनके सर्वांगीण विकास में बहुत सहायक साबित होगा। कैंप का आयोजन 20 मई से 31 मई तक रहेगा।
कैंप के संचालक सूरज सर ने बताया कि कैंप मै विभिन्न प्रकार की एक्विटी जैसे डांस, (मनमोहन सर), आर्टस एंड क्राफट (दीक्षा मेम), अबेकस & ट्रिकी मैथ्स ( लाल सिंह सर), कैलीग्राफी & क्यूब ( मेघना मेम), स्पोकन इंग्लिश (निकिता मेम) कराटे & सेल्फ डिफेंस (रियाजुद्दीन सर) ड्राइंग एंड पेंटिंग (आकाश सर), एंकरिंग & पर्सनालिटी डेवलपमेंट (विनय हर्ष) सिखाई जायेगी। 31 मई को समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा जिसमें बच्चों द्वारा सीखी गई सभी एक्टिविटीज का प्रदर्शन किया जायेगा।





