Monday, November 25, 2024
Hometrendingक्या विधानसभा की सफलता दोहरा पाएगा कांग्रेस का यह हाइटेक वॉर रूम...?

क्या विधानसभा की सफलता दोहरा पाएगा कांग्रेस का यह हाइटेक वॉर रूम…?

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। लोकसभा चुनाव में अबकी बार राजस्थान की सभी 25 सीटें जीत कर भाजपा से हिसाब चुकता करने के लिए पार्टी का हाइटेक वॉर रूम तैयार किया है। कांग्रेस मुख्यालय के प्रथम तल पर बना यह हाइटेक वॉर रूम सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बताया जा रहा है। इसका उद्घाटन सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे तथा उपमुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ सचिन पायलट करेंगे।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि चौबीस घंटे संचालित होने वाले इस वॉर रूम की कमान प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के हाथों में रहेगी। उनके साथ दिल्ली से कई नेता भी जयपुर पहुंच रहे हैं। पार्टी के वॉर रूम में ५ अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए हैं। इनमें शामिल केंद्रीय सोशल मीडिया और आईटी टीम, रिसर्च टीम, कॉल सेंटर, डाटा एनालिसिस टीम और विधि विशेषज्ञ सहित कई केंद्रीय नेता चुनावी प्रबंधन करेंगे। वॉर रूम में ऐसे इंतजाम किए गए हैं ताकि प्रदेश की सभी 25 सीटों के चुनाव प्रचार और चुनाव प्रबंधन की पल-पल की सूचनाएं सुगमता से मिलती रहे।

आपको बता दें कि कांग्रेस का यह वॉर रूम दिल्ली स्थित पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी वॉर रूम से भी जुड़ा, इसके माध्यम से केंद्रीय नेताओं के प्रदेश दौरे कहां-कहां होने हैं, इसका रोडमैप भी तैयार किया जा सकेगा। वॉर रूम से प्रदेश की सभी 25 सीटों के प्रत्याशियों के कार्यालय भी जुड़े रहेंगे, ताकि प्रत्याशियों के डोर टू डोर कैंपेन, सभाओं की स्थिति की रिपोर्ट मिल सके। इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान भी ऐसा ही वॉर रूम प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बनाया गया था। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, राजीव शुक्ला, भूपेंद्र हुड्डा, गुलाम नबी आजाद आदि बड़े नेताओं ने चुनाव प्रबंधन संभाला था।

…इसलिए भाजपा शीर्ष नेतृत्व के पास आ गई प्रचार अभियान की सारी बागडोर

आजादी के पुरोधा स्वतंत्रता सेनानी व्यास थे मेरे मार्गदर्शक : डॉ. कल्ला

बीकानेर : …इसलिए यहां आईपीएल मैचों पर भारी पड़ रहा चुनावी सट्टा 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular