बीकानेर abhayindia.com AA एंटरटेनमेंट ने HH ज्वेलर्स ओर रूपबहार ब्यूटी पार्लर के साथ 11 अगस्त रविवार को स्थानीय शगुन पैलेस में होने वाले तीज महोत्सव की तैयारियां जोर–शोर से चल रही है। इसी क्रम में तैयारियों को लेकर आज महत्वपूर्ण बैठक रखी गई। आयोजक समाजसेवी आशा पारीक ओर समाजसेवी अंजली चांडक के अनुसार इस कार्यक्रम में शहर की मिस्टर तीज ओर मिसेज तीज बीकानेर की बेस्ट स्माइल/ हेयर ड्रेस/ ज्वेलरी/ कैट वॉक का सलेक्शन भी होगा ओर खास बात ये है कि इस के लिए निर्णय भी वहां पर उपस्थित ऑडियंस ही करेगी।
कार्यक्रम में वेन्यू शगुन पैलेस की ओर से प्रवेश पत्र की वैल्यू रूपबहार ब्यूटी पार्लर ओर hh ज्वेलर्स की ओर से प्रायोजित की गई है। इसके अतिरिक्त शहर की कई संस्थाओं की भी सक्रिय भागीदारी रहेगी।
आयोजकों ने ये भी बताया कि महिलाओ की ओर से पूरा शॉपिंग जोन बनाया जाएगा, जहां खरीददारी की जा सकती है। खान–पान के लिए चौपाटी एरिया बनाई जाएगी एवं समस्त दर्शकों के लिए विभिन्न आकर्षक प्रतिस्पर्धाओं का भी आयोजन किया जाएगा।
परिवार के रूप में पुरुष ओर लड़कों की भागीदारी इस कार्यक्रम में होगी पर अकेले पुरुष या लड़कों का प्रवेश निषेध रहेगा। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य विभिन्न समाजों से जुड़ी प्रतिभाओं को एक मंच पर साथ लाना, आपसी मेल जोल बढ़ाना ओर सौहार्द का बेहतर माहौल तैयार करना। व्यावसायिकता इस कार्यक्रम में कहीं भी नहीं है, फिर भी खास बात ये कि कोई भी रकम यदि कार्यक्रम के बाद सरप्लस हो जाती है तो उसे सामाजिक सरोकार के कार्य में खर्च कर दिया जाएगा।
बीकानेर संभाग : भारी पड़ा कानून हाथ में लेना, 100 आशा सहयोगिनों के खिलाफ एफआईआर