जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में अगले 48 घंटे में मौसम कई रंग दिखाएगा। इस दौरान कभी तेज हवा, तो कभी आंधी और बारिश की संभावना रहेगी। हालांकि इससे तापमान में गिरावट दर्ज होगी और गर्मी के तेवर ढीले पड़ सकेंगे।
मौसम विभाग के अनुसार, मौसम के बदलते मिजाज के चलते अगले दो–तीन दिन लू चलने की आशंका नहीं है। प्रदेशभर में आमतौर आसमान साफ रहेगा। लेकिन, 21 कई से गर्मी के तेवर तीखे हो जाएंगे। वहीं, इससे पहले तेज हवाएं चलने के अलावा हल्की बारिश की संभावना।
इधर, राजधानी जयपुर में तेज हवाओं के साथ हुई हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है।