Monday, May 6, 2024
Hometrendingगैर अनुमोदित आवासीय योजना में बनाए गए 12 डुप्‍लेक्‍स सील, एक स्‍कूल...

गैर अनुमोदित आवासीय योजना में बनाए गए 12 डुप्‍लेक्‍स सील, एक स्‍कूल भवन पर भी कार्रवाई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) लगातार एक्‍शन मोड पर है। इसी क्रम में आज सुबह जीवनरेखा अस्‍पताल के पास स्थित गैर अनुमोदित कृष्‍णा विहार आवासीय योजना में 12 डुप्‍लेक्‍स सील कर दिए। इसी बीच, इकोलॉजिकल जोन में एक स्‍कूल को सील कर दिया गया है।

जेडीए के मुख्‍य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के अनुसार, कृष्‍णा विहार के प्‍लॉट संख्‍या 18 से 21 में बिल्‍डर ने आठ डुप्‍लेक्‍स बना लिए। वहीं, प्‍लॉट संख्‍या 25 26 लगभग में चार डुप्‍लेक्‍सबना लिए। इन 12 डुप्‍लेक्‍स के अवैध निर्माणों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है।

सैनी के अनुसार, अवैध व्‍यावसायिक निर्माण की जानकारी मिलने के बाद जविप्रा अधिनियम की धारा 32, 33 के तहत नोटिस जारी कर संबंधित बिल्‍डर को अवैध निर्माण हटाने के लिए पाबंद किया गया। लेकिन, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उक्‍त कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इधर, जोन-10 में अवैध बिल्डिंग में संचालित हो रही स्‍कूल पर भी सीलिंग की कार्रवाई की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular