







बीकानेर abhayindia.com जलदाय विभाग की ओर से जारी पानी के बिलों ने नागरिकों की नींद उड़ा दी है। बताया जा रहा है कि 5 माह के पानी बिल एक साथ जारी किए जाने से नागरिक परेशान हो गए। इस समस्या के निवारण के लिए नगर विकास न्यास बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता से मिलकर ज्ञापन दिया।
इस पर अधीक्षण अभियंता ने उक्त सभी बिल की राशि बिना ब्याज के चार किश्तों में जमा किये जाने पर सहमति दी। ज्ञापन दिए जाने के दौरान पार्षद राजेंद्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, रमेश भाटी, आनन्द सोनी, शम्भू गहलोत, तेजाराम राव, महेश छींपा आदि मौजूद थे







