Sunday, May 19, 2024
Hometrendingशिक्षा विभाग की हठधर्मिता पर उपमहापौर बोले- मरम्‍मत हम करवा लेंगे, लेकिन...

शिक्षा विभाग की हठधर्मिता पर उपमहापौर बोले- मरम्‍मत हम करवा लेंगे, लेकिन स्‍कूल शिफ्ट नहीं होने देंगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com आचार्यों की घाटी के नीचे स्थित राजकीय माध्‍यमिक स्‍कूल दफ्तरी चौक को श्रीरामसर स्थित स्‍कूल में शिफ्ट करने की शिक्षा विभाग की कवायद का विरोध शुरू हो गया है। नगर निगम के उपमहापौर अशोक आचार्य ने कहा है कि राजकीय माध्‍यमिक स्‍कूल दफ्तरी चौक में सुरक्षा के लिहाज से मरम्‍मत के काम की जरूरत है, शिक्षा विभाग इसकी आड में इस स्‍कूल को अन्‍यत्र शिफ्ट करना चाहता है, जिसका हम विरोध करते हैं।

उपमहापौर आचार्य ने बताया कि स्‍कूल में मरम्‍मत का काम अपने स्‍तर पर करवा लेंगे, लेकिन स्‍कूल को अन्‍यत्र जगह नहीं जाने देंगे। शिक्षा विभाग इस मामले में हठधर्मिता अपनाते हुए इसे शिफ्ट करने की कोशिश कर रहा है। विभाग इस स्‍कूल को जहां शिफ्ट करने जा रहा है उसकी दूरी मौजूदा स्‍कूल से बहुत ज्‍यादा है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि इस क्षेत्र के बच्‍चे पढने के लिए इतनी दूर क्‍यों जाएंगे?

Ajay Vyas
Ajay Vyas

उन्‍होंने बताया कि इस मामले में शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन से हमारी यह मांग है कि वो राजकीय माध्‍यमिक स्‍कूल दफ्तरी चौक की मरम्‍मत करवाकर इसे स्‍थानांतरित करने की मंशा त्‍याग दें। उपमहापौर आचार्य ने कहा कि यदि हमारी मांग पर विचार नहीं किया गया तो हम कल से बच्‍चों के साथ स्‍कूल के सामने धरने पर बैठ जाएंगे।

TN Purohit
TN Purohit
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular