Tuesday, December 17, 2024
Hometrendingदयानंद पब्लिक स्कूल की वृद्धि गुप्ता ने 97.40 प्रतिशत अंक हासिल किए

दयानंद पब्लिक स्कूल की वृद्धि गुप्ता ने 97.40 प्रतिशत अंक हासिल किए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com दयानंद पब्लिक स्कूल के अनेक छात्र छात्राओं ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन ने इतिहास रच कर जिले में शाला का नाम रोशन किया है।

शाला की प्राचार्य दीपिका सारण ठोलिया ने बताया कि दसवीं कक्षा में वृद्धि गुप्ता ने 97.40 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। गुप्ता ने हिंदी विषय में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। दसवीं के ही विशेष जायसवाल ने 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। जायसवाल ने विज्ञान विषय में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। छात्र सिद्धार्थ सक्सेना ने 91.80 प्रतिशत अंक हासिल किए। दीपिका ने बताया 10वीं की छात्रा हिमांशी ने 87.40, नव्या दुबे ने 85.60, प्रांजल शर्मा ने 85.90, हितांशी दुआ ने 84.40, श्रभा रेवनकर ने 83.30 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का मान बढ़ाया है।

प्राचार्य दीपिका ने बताया 12वीं कक्षा के नतीजे में कला संकाय की नंदनी गोस्वामी ने 94.80 प्रतिशत अंक, विज्ञान संकाय में भव्य शर्मा ने 89. 40 प्रतिशत व वाणिज्य संकाय में संस्कृति अग्रवाल ने 88.80 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का गौरव बढ़ाया है।

इस अवसर पर शाला के प्रधान भरत कुमार ठोलिया ने कहा 10वीं व 12वीं के परिणाम स्कूल के शिक्षकों व छात्रों के कठोर परिश्रम को परिणाम के रूप में सामने लाए हैं। ठोलिया ने रचनात्मक सहयोग के लिए शाला के अभिभावकों का आभार जताया वही छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular