जयपुर/बीकानेर abhayindia.com राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायक सुमित गोदारा ने चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में भ्रष्ट अधिकारियों के कारनामों का खुलासा करते हुए कहा कि बीकानेर में एक सीएमएचओ दस साल से एक ही सीट पर बैठा है। जिले के गांवों में कार्यरत डॉक्टर व नर्स स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाते ही नहीं है, सीएमएचओ भ्रष्ट है। इस कारण लोगों को गांवों में चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिल रही।
गोदारा ने कहा कि सीएमएचओ डॉक्टरों को यह कहते हुए हटाया जा रहा है कि उन्होंने भाजपा को वोट दिए। विधायक गोदारा ने सदन में चिकित्सा मंत्री की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। संदेश देना चाहिए कि सरकार सजग है। हम बात करते हैं कि राज्य में सेवाएं सुधारे, लेकिन सुधारने वाले ही खराब कर रहे हैं। गोदारा ने चेतावनी देते हुए कहा कि मानव सेवा के काम को घर भरने और राजनीति सेवा करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो हम आंदोलन करेंगे।
विधायक गोदारा ने सदन में कहा कि बीकानेर जिले के उप स्वास्थ्य केन्द्रों तथा लूनकरणसर, महाजन, नापासर स्थित सामुदायिक केन्द्रों में डॉक्टर-नर्स के पद रिक्त होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। उन्होंने बताया कि लूनकरणसर इतना बडा क्षेत्र है, लेकिन यहां डॉक्टरों के 12 में से नौ पद रिक्त है।