Monday, December 23, 2024
Hometrendingवंश शर्मा ने नेशनल विद्यालय खेलों में राजस्थान को दिलाया कांस्य पदक

वंश शर्मा ने नेशनल विद्यालय खेलों में राजस्थान को दिलाया कांस्य पदक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Vansh Sharma बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर की संवित विद्यालय के छात्र वंश शर्मा ने ग्वालियर में आयोजित 66वीं नेशनल विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राजस्थान की टीम को कांस्य पदक जिताने में अहम भूमिका निभाई। वंश शर्मा के बीकानेर लौटने पर रेलवे स्‍टेशन पर कोच एवं जिला बैडमिंटन संघ के सचिव नारायण दास पुरोहित की अगुआई में भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर संवित विद्यालय के डायरेक्टर अभय सिंह टाक, नरेंद्र नारायण किराडू, संजय मिश्रा, विकास शर्मा, राहुल शर्मा, विजय सिंह भाटी, कमलेश धत्तरवाल, राकेश यादव वंश के सह कोच एवं मेंटर उत्कर्ष किराडू, मानेसर व्यास, राधिका पुरोहित, शैलेश, हर्षित, तन्मय, मितेश, पुष्पेश, तरुण, राजन, प्रांशी, चंचल, प्रांजल एवं टप्पू ने वंश का स्‍वागत किया। राजस्थान टीम के साथ सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के गोविंद पुरोहित कोच की भूमिका में गए थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular