जयपुर abhayindia.com लोकसभा चुनाव के चौथे चरण एवं प्रदेश में पहले चरण में सोमवार को 13 सीटों पर मतदान चल रहा है। दोपहर 1 बजे तक इन सीटों पर 44.44 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान बाड़मेर में 50.62 प्रतिशत हुआ है। इन सभी 13 सीटों पर 115 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, झालावाड़-बारां और कोटा सीटें शामिल हैं।
इन सीटों पर सुबह 9 बजे तक 2 घंटे में 13.29 प्रतिशत वोटिंग हुआ था। इस प्रथम चरण में पी. पी. चौधरी, गजेंद्र सिंह शेखावत, दीया कुमारी सहितकई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त आनंद कुमार के अनुसार 13 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 28 हजार 182 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें शहरी क्षेत्र में 4 हजार 484 और ग्रामीण क्षेत्रों में 23 हजार 698 मतदान केंद्र है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चलेगा।
13 सीटों पर इनके बीच है मुकाबला
सीट भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी
टोंक, सवाई माधोपुर सुखबीर सिंह जौनपुरिया नमोनारायण मीणा
अजमेर भागीरथ सिंह चौधरी रिजु झुनझुनवाला
पाली पी. पी. चौधरी बद्रीराम जाखड़
जोधपुर गजेंद्र सिंह शेखावत वैभव गहलोत
बाड़मेर कैलाश चौधरी मानवेंद्र सिंह
जालोर देवजी पटेल रतन देवासी
उदयपुर अर्जुनलाल मीणा रघुवीर मीणा
बांसवाड़ा कनकमल कटारा ताराचंद भगौरा
चित्तौड़गढ़ सी. पी. जोशी गोपाल सिंह ईडवा
राजसमंद दीया कुमारी देवकीनंदन
भीलवाड़ा सुभाषचंद्र बाहेड़ी रामपाल शर्मा
झालावाड़ बारां दुष्यंत सिंह प्रमोद शर्मा
कोटा ओम बिड़ला रामनारायण मीणा
यदि मोदी दुबारा पीएम बन गए तो ये शख्स दिल्ली तक लगाएगा उल्टी दौड़!