Sunday, December 22, 2024
Hometrendingबेलगाम कार ने तीन जनों को मारी टक्‍कर, लोगों ने चालक को...

बेलगाम कार ने तीन जनों को मारी टक्‍कर, लोगों ने चालक को दबोचा, पुलिस को सौंपा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.comबीकानेर के जयनारायण व्‍यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज रोड पर शनि मंदिर के पास एक बेलगाम कार के चालक ने तीन जनों को टक्‍कर मार दी। आखिर में अनियंत्रित कार एक पेड से टकरा गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड जुट गई। लोगों ने कार चालक को बाहर निकाला तो वह नशे की हालत में मिला। बाद में लोगों ने उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्‍त कार को अपने कब्‍जे में ले लिया है।

प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि शनि मंदिर के पास से बेलगाम कार ने पहले एक स्‍कूटी सवार बुजुर्ग व्‍यक्ति को टक्‍कर मारी। इससे बुजुर्ग व्‍यक्ति घायल हो गया। उसकी स्‍कूटी सर्किल के पास डिवाइडर में जा फंसी। इसके बाद कार चालक ने एक और स्‍कूटी सवार को टक्‍कर मारी उसके सवार के भी चोटें आई। इसके बाद कार ने एक साइकिल सवार बच्‍चे को अपनी चपेट में ले लिया। इससे साइकिल चकनाचूर हो गई। गनीमत रही कि बच्‍चे के गंभीर चोट नहीं लगी। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इस रोड पर दिनभर तेज गति से वाहन चलते हैं। बुलेट पटाखे सवारों ने भी नाक में दम कर दिया है। प्रशासन को इस सर्किल पर सुरक्षा के लिहाज से स्‍टाफ तैनात करना चाहिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular