Thursday, January 16, 2025
Homeम्हारो बीकानेरयूसीमास अबेकस एमडी शाखा का सुयश

यूसीमास अबेकस एमडी शाखा का सुयश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित यूसीमास अबेकस सेंटर के बीस विद्यार्थियों ने जयपुर में आयोजित 12वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। संचालिका विजयलक्ष्मी आचार्य ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान सेंटर के छात्र प्रथम ठोलिया ने 5 वें रनरअप की ट्राफी हासिल की, वहीं सेंटर के लक्ष्य आचार्य, फाल्गुनी आचार्य, प्रांजल ठोलिया, मधुशंकर आचार्य, खुशाल पालीवाल, भावुक, कुणाल, पार्थ, भावेश, अभिषेक, करण और मेघना ने मेरिट ट्राफी जीती।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular