बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के नगर सेठ श्रीलक्ष्मी नाथ मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां तेज हो गई है। इसी बीच, मंदिर के मुख्य पुजारी शंकर लाल सेवग ने बताया कि श्रीलक्ष्मीनाथ जी मंदिर में ऊभ छठ का त्यौहार 16 अगस्त को मनाया जाएगा। ऊभ छठ के मेले में रियासत काल से आ रही परंपरा के अनुसार मंदिर परिसर में रात्रि को 7.30 बजे से चंद्रोदय (10.30 बजे) तक केवल महिलाओं को ही प्रवेश दिया जाता है तथा पुरुषों को प्रवेश नहीं दिया जाता इसलिए दर्शनार्थियों से अनुरोध है कि वे इस परम्परा को निभाने मेंं सहयोग करें।
पुजारी सेवग ने बताया कि श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर में 18 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर विकास एवं पर्यावरण समिति, बीकानेर के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि इन त्योहारों पर नगर विकास न्यास की ओर से विशेष लाईट डेकोरेशन की जा रही है।