








बीकानेर abhayindia.com यहां लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह दो रेलगाडियां आपस में टकरा गई। इससे दो डिब्बे पटरी से उतर कर पलटा खा गए। इस हादसे में करीब 50 से अधिक यात्री घायल हुए, जिनको पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया।
यह हादसा हकीकत में नहीं हुआ, बल्कि रेलवे द्वारा किया गया मॉक ड्रील (पूर्वाभ्यास) है। लालगढ रेलवे स्टेशन के पास रेलवे द्वारा मॉक ड्रील हुआ। इसमें दो रेलगाडियां आपस में टकराने के बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा और 300 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित डिब्बों से बाहर निकाला गया। इस मौके पर रेलवे अधिकारी, रेलवे पुलिस व बचाव दल के कर्मचारी मौजूद रहे।
49 साल बाद किसी महिला ने पेश किया बजट, जानिए, खास-खास बातें…





