Sunday, May 5, 2024
HometrendingUnion Budget 2019 : बजट में क्‍या हुआ सस्‍ता, क्‍या हुआ महंगा, यहां जानिये....

Union Budget 2019 : बजट में क्‍या हुआ सस्‍ता, क्‍या हुआ महंगा, यहां जानिये….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्ली abhayindia.com वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लगभग दो घंटे 10 मिनट तक बजट भाषण पढ़ा। इस भाषण में कई बड़े ऐलान भी किए गए। आइएयहां जानते हैं कि इस बजट में कौन सी चीजों के दाम बढ़ेंगे और कौनसी चीजें सस्ती होंगी।

इस बजट के बाद में पेट्रोल-डीजलसोना और काजू महंगे हो जाएंगे। पेट्रोल और डीज़ल पर 1 रुपए प्रति लीटर की कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है। सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी की गई है। सोने पर 2.5 फीसदी आयात शुल्‍क बढ़ा दिया गया है, जिससे दाम में इजाफा होगा। आयात शुल्‍क में इजाफा होने से कई चीजों के दाम भी बढ़ेंगे। आयातित किताबों पर पांच फीसदी का शुल्‍क लगेगा।

ऑटो पार्ट्स के लिए भी चुकाने होंगे ज्यादा पैसे

ऑटो पार्ट्स, सिंथेटिक रबरपीवीसीटाइल्‍स भी महंगी हो जाएंगी। तंबाकू उत्‍पाद भी इस बजट के बाद महंगे हो जाएंगे। सोने के अलावा चांदी और चांदी के आभूषण खरीदने के लिए भी अतिरिक्‍त रुपये खर्च होंगे। ऑप्टिकल फाइबरस्‍टेनलेस उत्‍पादमूल धातु के पि‍फटिंग्‍सफ्रेम और सामानएसीलाउडस्‍पीकरवीडियो रिकॉर्डरसीसीटीवी कैमरावाहन के हॉर्नसिगरेट आदि महंगे हुए हैं।

ये सामान हुआ सस्ता

इस बजट के बाद इलेक्ट्रिक कारें सस्‍ती हो जाएंगी। अभी ये कारें चलन में नहीं हैं, लेकिन दाम कम होने से इन कारों का इस्‍तेमाल अधिक होगा। बजट के बाद होम लोन लेना भी सस्‍ता होगा सस्ते घरों के लिए ब्याज पर 3.5 लाख रुपए की छूट मिलेगी। साबुनशैंपूबालों का तेलटूथपेस्‍टडेटरजेंटबिजली का घरेलू सामान जैसे पंखेलैम्‍पब्रीफ केसयात्री बैगसेनिटरी वेयरबोतलकंटेनररसोई में प्रयुक्‍त सामान जैसे बर्तनगद्दाबिस्‍तरचश्‍मों के फ्रेमबांस का फर्नीचरपास्‍तामयोनेजधूपबत्‍तीनमकीनसूखा नारियलसैनिटरी नैपकिन। ऊन और ऊनी धागे सस्‍ते। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनलेदर का सामानरक्षा उपकरण भी सस्ते हो गए हैं।

49 साल बाद किसी महिला ने पेश किया बजट, जानिए, खास-खास बातें…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular